Tuesday, 19 May 2020

work performed by Sant Rampal ji

संत रामपाल जी महाराज द्वारा किए गए कार्य
1. संत रामपाल जी महाराज ने दहेज़ जैसी 
कुप्रथा को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है जिससे प्रभावित होकर लाखो ओग दहेज़ मुक्त विवाह कर रहे हैं
2.संत रामपाल जी के ज्ञान को समझकर आज लाखो परिवार साधारण तरीके से रमैनी( विवाह )
कर रहे हैं तथा फिजूलखर्ची से बच रहे हैं
3. संत रामपाल जी का ज्ञान समझकर लोग ना केवल नशा त्याग रहे है बल्कि अन्य लोगों को भी नशा ना करने के लिए प्रेरित कर रहे है 
4.संत रामपाल जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का  निर्मण कर रहे हैं
उनके अनुयाई ना तो रिश्वत लेते ह ओर ना ही रिश्वत देते हैं।
5.संत रामपाल जी के ज्ञान से प्रेरित होकर लोग मृत्यु भोज को बन्द कर रहे हैं
6.संत रामपाल गरीबों व असहायों की मदद को हमेशा आगे रहते हैं इसी कि ओर कदम बढ़ाते हुए - 
उन्होंने कोरोना जैसी आपदा के समय गरीबों को राशन पहुंचा कर एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की।
कोरोना की इस आपदा में संत रामपाल जी श्रमिको तथा पुलिस प्रशासन के लिए खाने व रहने की व्यवस्था अपने आश्रम में करके बड़े ही देशहित का काम कर हैं
7. समाज से जाति धर्म के भेद भाव को खतम करने लिए संत जी बोलते हैं - 

जाति नहीं जगदीश की हरिजन की कहां होय
जात पात के बीच बीच में डूब मरो मत कोय

जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा
हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई,धर्म नहीं कोई न्यारा

8. जनसेवा के उद्देश्य से समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाना।
9. लोगो को शास्त्रानुकूल भक्ति विधि बताकर अंध श्रद्धा भक्ति से मुक्त करवाना।
10. प्रशासन की  हर  प्रकार की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना
11. लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित करना।
इस प्रकार संत रामपाल जी द्वारा अनेकों सामाजिक कल्याणकारी कार्य किए गए हैं जिनका वर्णन करना मुश्किल है।

No comments:

Post a Comment