आज के दौर में लोगो में कई तरह की बीमारियां फेल रही हैं जिसके निम्न कारण हो सकते हैं जैसे-1. शराब
2. तम्बाकू उत्पाद
3. बीड़ी सिगरेट
4. गलत खानपान जैसे- मांस मछली
5. खराब जीवनशैली
6. सत् भक्ति का अभाव
आदि इनके सेवन से लोगों में दिनों दिन रोग बढ़ते जा रहे है
आज समाज का हर वर्ग इन बीमारियों से ग्रसित हैं
नशे से होने वाली बीमारियां-
नशे से अनेकों प्रकार की बीमारियां सकती हैं जैसे- 1. कैंसर
2. लिवर से सम्बन्धित रोग
3.हार्ट फेल
4. मानसिक तनाव
यहां तक कोरॉना जैसा भयानक रोग भी गलत खानपान से ही फेला है, जिसका प्रभाव आज समस्त विश्व के लोग देख रहे है
1. हम गलत खानपान को त्यागकर अनेकों बीमारियों से बच सकती हैं
2.हम नशे को त्यागकर अनेकों रोगों से बच सकते हैं
3.शराब , गुटखा, आदि को त्यागकर अनेकों रोगों से बच सकते हैं
4. हम शाकाहार अपनाकर कई रोगों से बच सकते हैं
सत् भक्ति द्वारा हम सभी रोगों से छुटकारा पा सकते हैं
1. संत रामपाल जी बताते कि सत् भक्ति से बड़ी से बड़ी बीमारी को दूर किया जा सकता हैं
2.वेदों के अनुसार सत् भक्ति करने से लाइलाज बीमारी भी ठीक हो सकती हैं
3. संत रामपाल जी हमे शास्त्रों के अनुसार भक्ति बताते है , जिससे समस्त रोगों को दूर किया जा सकता हैं
4. संत रामपाल जी समस्त बुराइया छुड़वाकर लोगों को सत् भक्ति के लिए प्रेरित करते हैं
5. संत रामपाल जी हमे शास्त्रों के मुताबिक भक्ति विधि बताते है जिससे कोरोना जैसी बीमारी भी ठीक हो सकती हैं
No comments:
Post a Comment