Thursday, 7 May 2020

Truth of Life

नजर अंदाज़ करो उन् लोगो को जो आपके बारे में पीठ बात करते है , क्युकी वो उसी जगह रहने लायक है। आपके पीछे .
जिस दिन आप हसी के मालिक खुद बन जाओगे उस दिन के बाद आपको कोई भी रुला नहीं सकता। 
जब वो रात को पेड़ पर बैठे परिंदे को नींद में भी कभी गिरने नहीं देता वो ईश्वर इंसान को , कैसे बेसहारा छोर सकता है 
वक्त हालत को बदलता है और हालात इंसान को। 
समझदार इंसान का दिमाग और नासमझ की जुबान चलती है।
वक्त हालत को बदलता है और हालात इंसान को।

No comments:

Post a Comment