Wednesday, 1 July 2020

अच्छे समाज का निर्माण कैसे होगा

                      समाज निर्माण

      समाज का निर्माण किसी भी प्रकार से हो सकता जिस प्रकार से हम करना चाहे क्योंकि समाज निर्माण में समाज के हर एक नागरिक का महत्वपूर्ण किरदार है 


एक खुशहाल ओर समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मन में ये संकल्प करना चाहिए कि हम एक ऐसे समाज निर्माण करेंगे जो तमाम सामाजिक बुराइयों से मुक्त हो। ओर एक परिवार की तरह हो।


एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए हमे निम्न बुराइयों का त्याग करना होगा - 
1. नशीले तथा मादक पदार्थों जैसे - शराब, बीड़ी, गुटखा के सेवन से परहेज
2.दहेज जैसी कुरीति का त्याग
3. मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा का विरोध।
4. भ्रष्टाचार , रिश्वतखोरी का त्याग।
5 सामाजिक कुरीतियों  जैसे रूढ़िवादी विचारो का विरोध करना 
6. जातपात के भेदभाव को जड़ से खत्म करना
8. कन्या भ्रूण हत्या का विरोध।
7. अंध श्रद्धा भक्ति जैसे पाखंडवाद का खात्मा।

इन सभी बातों को अपने जीवन में उतारकर हम एक स्वच्छ ओर समृद्ध समाज ओर देश का निर्माण कर सकते हैं।

समाज निर्माण में संत रामपाल जी महाराज का योगदान


1. लाखो लोगो का सतभक्ती द्वारा नशा छोड़ना तथा  दूसरो को नशा न करने के लिए प्रेरित करना ।

2. लाखो लोगो द्वारा उनके ज्ञान को समझकर दहेज ना लेने व ना देने का संकल्प करना तथा इसको देखते हुए लाखो दहेज मुक्ति विवाह करवाना।


3 संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा रिश्वत लेने व देने का त्याग करना।

4. भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना।

5.जातपात के भेदभाव को खत्म करना तथा इसके लिए संत जी बताते हैं- 

जीव हमारी जाती हैं , मानव धर्म हमारा,हिन्दू ,मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा  

जाती नहीं जगदीश की , हरिजन की कहा होय, जात पात के बीच में , डूब मरो मत कोय

6. कन्या भ्रूण हत्या का पुरजोर विरोध करना।

7. तथा समाज के सभी लोगो उनके सदग्रंथो को दिखाकर ये सिद्ध करना की कबीर साहेब ही भगवान है

8.समाज को फिल्मों से दूर रहकर सत्संग की ओर प्रेरित करना।

9. आज एकमात्र संत रामपाल जी महाराज  ऐसे संत है जो बिना किसी दवा के केवल सतभक्ति से लोगो नशे तथा अनेक कुरीतियों से दूर कर रहे है ।




आज संत रामपाल जी महाराज सर्व शास्त्रों से प्रमाणित कर चुके है कि कबीर साहेब ही परमात्मा है तथा वहीं हम इस लोक में सर्व सुख दे सकते है।


हम संत रामपाल जी के बताए अनुसार भक्ति करके एक ऐसे खुशहाल समाज का निर्माण कर सकते है जहां सभी सुखी हो कोई द्वेष ना हो ओर सभी मिलजुलकर रहते हो। संत रामपाल जी महाराज सर्व शास्त्रों से प्रमाणित कर चुके है कि कबीर साहेब ही परमात्मा है तथा वहीं हम इस लोक में सर्व सुख दे सकते है।


हम संत रामपाल जी के बताए अनुसार भक्ति करके एक ऐसे खुशहाल समाज का निर्माण कर सकते है जहां सभी सुखी हो कोई द्वेष ना हो ओर सभी मिलजुलकर रहते हो। 

No comments:

Post a Comment