पवित्र बाईबल
सृष्टि रचना का प्रमाण
तथा ये प्रमाण है कि परमेश्वर ने छ: दिन में सृष्टि की रचना करके सातवें दिन विश्राम किया
परमात्मा साकार है
पवित्र बाईबल में प्रमाण हैं कि परमात्मा साकार है तथा मनुष्य सदर्श है
तथा उसने मनुष्य को अपना स्वरूप दिया है
पवित्र बाईबल में प्रमाण हैं कि पूर्ण परमात्मा वो है जिसका ना जन्म होता है ओर ना ही मृत्यु होती है
लेकिन बाईबल में बताया गया है कि यीशु का जन्म मां मरियम के ग्रभ से हुआ है ओर मौत भी हुई थी
इस प्रकार ये स्पष्ट है कि वो कबीर परमात्मा है जिनका ना जन्म होता है ओर ना मृत्यु होती हैं
जिन्होंने छ: दिन में सृष्टि रचकर सातवें दिन सतलोक में विश्राम किया।
पवित्र बाईबल के अनुसार कबीर साहेब जी पूर्ण परमात्मा है जिसने सृष्टि की उत्पत्ति की।
पवित्र बाईबल में मांश खाना निषेध
बाईबल में परमात्मा ने कहा कि उसने मनुष्यों के खाने के लिए फल , फूल , पेड़ , बीज आदि वस्तुएं बनाई है तथा मनुष्यों को शाकाहार के लिए प्रेरित किया है।
आज तक ऐसा होता आया है जिसने सत्य का साथ दिया है उसके साथ अन्याय होता आया है
जिस प्रकार लोगो द्वारा जीसस का विरोध किया गया आज उसी तरह संत रामपाल जी का विरोध किया जा रहा है
जो हमे शास्त्र प्रमाणित साधना बताते है तथा समाज में व्याप्त अनेकों बुराइयों का नाश कर रहे हैं
जिन्होंने हमे शाकाहार करने एवं नशा नहीं करने को प्रेरित किया है
तथा दहेज मुक्ति एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण का बीड़ा उठाया है।
No comments:
Post a Comment